इंस्टाग्राम में कितने फ़ॉलोअर्स पर पैसा मिलता है?
अब सवाल आता है की आप या कोई ऐसा इंसान जिसका Instagram Account है और उस पर कुछ हजार फोलोवर्स है तो वो कितने रुपये कमा सकता है| साफ तौर पर कहूँ तो यहाँ कोई फिक्स रेट नहीं है, आप ब्रांड को कैसे अप्रोच करते है और कैसा आपका अकाउंट है यह उस पर निर्भर करता है| लेकिन फोलोवर्स के आधार पर बात करे तो आप Per Post कुछ इस तरह से पैसे चार्ज कर सकते है –
| Followers | Instagram Per Post |
| up to 10K | ₹7,000 – ₹10,000 |
| 10K – 50K | ₹12,000 – ₹20,000 |
| 50K – 100K | ₹20,000 – ₹30,000 |
| 100K – 500K | ₹35000 – ₹50,000 |
| 500K – 1M | ₹50,000 – ₹80,000 |
| 1M+ | ₹1 Lakh and More |
Read more
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 5 तरीकें (Make Money From Instagram)
1 Sponsored Post
जब आप किसी दूसरे के ब्रांड या प्रोडक्ट को अपने Instagram Post, Story या Reel से प्रमोट करते है तो उसके बदले मे वो आपको पैसे देता है उसे Sponsored Post कहा जाता है|
इसे एक Example के तौर पर देखे तो मान लीजिए की आपके पास एक Instagram Account है जहां आप Fashion से रिलेटेड कॉन्टेन्ट पोस्ट करते है और उस अकाउंट पर 1 लाख फोल्लोवर्स है| ऐसे मे कोई Flipkart या उससे Similar Company आपके पास आती है और अपने Brands की Advertisement करने के लिए आपको ₹25,000 ऑफर करती है तो इसे Income From Sponsored Post माना जाएगा|
इसमे आप Per Post, Video, Reel और Story के लिए अलग अलग पैसे भी चार्ज कर सकते है या फिर एक Combo Package भी Provide कर सकते है|
Sponsorship लेने के लिए आपके पास 2 तरीकें है, पहला तो ब्रांड आपके ज्यादा फोलोवर्स देख कर खुद ब खुद आपको इसके लिए अप्रोच करेंगे या फिर आपको ही उन्हे अप्रोच करना होगा| इसके लिए आप ब्रांड को Email कर सकते है, Instagram पर Message कर सकते है या फिर उन मार्केटिंग एजेंट का सहारा ले सकते है जो ये Influencer Marketing Deal करवाते है|
2 Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक आसान तरीका है| इसमें आप किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, eBay, Myntra आदि के Products को Promote कर सकते है और आपके द्वारा जब User उनका माल खरीदता है तो आप एक Fix Percentage of Commission मिलता है|
आप बड़ी ही आसानी से इनके Affiliated Program से जुड़ सकते है और उसके बाद बस करना इतना है की किसी भी Product को Select कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आएगा| फिर उसे अपने Account पर Post करदे, उस पोस्ट में आपको उस Product का link share करना होगा जो आपके Affiliated Program Account से जनरेट होगा| जिसके बाद जब भी कोई उस प्रोडक्ट को आपके link से जाकर खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा|
Commission का Percentage की बात करे तो यह कंपनी टू कंपनी अलग अलग होता है जिसे Amazon पर यह 5% है और अन्य प्रोडक्ट पर 10% से 20% तक भी हो सकता है|
3 Sell Your Products
यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है| इसके लिये आपको अपने प्रोडक्ट के Photo या Video को Share करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है तथा जो भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा आपके दिए गए लिंक पर जाकर Buy कर लेगा|
इसमे आप दो तरह के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है –
- Digital Product: Course, eBook, Membership, Software, etc.
- Physical Product: Book, T-shirt, Shoes, Bags, Laptop, Mobile etc.
बेहतर होगा की आप काम दामों मे अपने Physical Product को ही प्रोमोट करे, जिससे आपकी ज्यादा से ज्यादा सेल होगी और आप Instagram से अच्छे पैसे कमा पाएंगे|
4 Sell Instagram Account
यह तरीका भी काफी पोपुलर हो रहा है जिसमे लोग एक साथ लाखो रुपये कमा रहे है| वे एक Niche/Topic पर Instagram अकाउंट बनाते है और अच्छे खासे फोलोवर्स होने पर अपने अकाउंट को सेल कर देते है – जिसके बाद आगे यह प्रोसेस चलती रहती है|
Instagram Account कितने मे बिकेगा यह उसके Followers और Niche पर निर्भर करता है| अगर आपके पास वाकई बहुत ज्यादा Number of Followers है तो आप अपने Bio मे ही Account For Sold लिखकर Contact id दे सकते है या फिर Direct Message के लिए भी कह सकते है|
5 Promote Instagram Accounts
जब आपके पास Good Number of Followers हो जाये तो आप दूसरो के इन्स्टाग्राम अकाउंट्स को प्रमोट कर सकते है| इन्स्टाग्राम पर बहुत से ऐसे Users होते है जो नए-नए होते है और उन्हें इंस्टेंट यूजर चाहिये होते है|
अब ऐसे में आप उनका Account Promote करके पैसे कमा सकते है| इसके लिये आपको Bio में अपनी Contact Details देनी होगी ताकि वो लोग आपसे डील कर सके| इसके साथ ही आपको एक Plan Package भी बना होगा जैसे –
- Post $20
- Story $20
- Reel $15
- Post + Story $35
- Post + Reel $30
- Reel+Story+Post $45
Instagram से पैसा कमाने के लिए क्या करे?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें इसके तरीकें मैंने आपको ऊपर बता दिए है| अब असल सवाल आता है की आप अपने फॉलोवर्स को कैसे बढ़ाएंगे ताकि आप Brand Deal, Sponsorship, Affiliate Marketing और अपने प्रोडक्टस को बेच सके|
1 Find Your Niche
Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है| जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके| ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|
जब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –
- अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|
- नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|
- Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|
- आप इसके साथ कुछ Emoji 😎 का भी इस्तेमाल कर सकते है|
आप इन Instagram Niche Profile से Idea ले सकते है – @Thebillionairesclub, @Businessvillains, @Success__tips
2 Grow Instagram Followers
Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये – सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा? अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है|
Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे| इसके लिए आप Canva.Com की मदद से काफी Interesting Post बना सकते है और share कर सकते है|
इसके साथ ही आपको Consistence रहना होगा, जिसके लिए मैं कहूँगा की आप एक Rule बना ले जहां आप एक दिन मे 2 पोस्ट, एक स्टोरी और एक Reel को share करें| यहाँ पर भी आप टाइम फिक्स कर सकते है जहां Highest engagement हो उस टाइम पर आप कॉन्टेन्ट पोस्ट करे|
3 Engagement
इसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है, उनसे कितना Interact करते है| मान लीजिए की आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया|
अब 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया| यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है और वे आप पर कितना विश्वास करते है| आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा|
इसके लिए वो Picture, Video, Reel or Story शेयर करे जिसे लोग पसंद करते है| अगर आपको नहीं पता की लोगों को क्या पसंद आएगा तो आप दूसरे Creator के आइडियास ले सकते है या अपने Old कॉन्टेन्ट को भी Analysis कर सकते है या फिर अपने फॉलोवर्स से डायरेक्ट पूछ भी सकते है|
conclusion:-
एक चीज जो Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी है की आप हमेशा ही ओने Users को Best Quality of Content प्रोविड करे| आशा करता हूँ की आप समझ गये होंगे की Instagram से पैसे कैसे कमायें| यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|
जैसा की हमने आपको बताया की इंस्टाग्राम पर पैसे मिलने की कोई Fix Rate नहीं है, लेकिन फिर भी यदि हम फॉलोवर्स के बेस पर Earning की बात करे, तो यदि आपके Instagram Account पर 1 मिलियन से ज्यादा Followers है और साथ ही आपके अकाउंट पर अच्छा खासा Engagement आता है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से हर महीने 1 लाख से अधिक रुपये कमा सकते है|
जैसा की हमने इस पोस्ट मे आपको समझाया की इंस्टाग्राम कभी हमे पैसे नहीं देता बल्कि कुछ तरीके है जिनकी मदद से हम इंस्टाग्राम पर अच्छे पैसे कमा सकते है| बस ये समझिए की यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स हो गए और आपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों को अच्छे से समझ लिया जो की हमने इस पोस्ट मे आपको बताए है, तो इंस्टाग्राम आपकी एक अच्छी इंकम का सोर्स बन जाएगा|
